साबिर एलेवेन बसडा को 6 विकेट से पराजित कर जीता ट्रॉफी, हार जीत खेल का है अनिवार्य अंग।
अनिल कुमार शर्मा मझौलिया पश्चिम चंपारण, बिहार
खेल मैदान सतभिडवा मझौलिया में आयोजित 13 दिवसीय चैंपियन सर्कल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 के रोमांचक मुकाबले में स्थानीय टीम आसिफ एलेवेन हरि पकड़ी की टीम ने साबिर एलेवन बसडा की टीम को 6 विकेट से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। विजेता टीम को प्रभावती शिशु हेल्थ केयर मझौलिया के निदेशक शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आर कुमार अनुपम ने ट्रॉफी प्रदान किया तो उपविजेता टीम को 41 जिला परिषद क्षेत्र के भावी प्रत्याशी आनंद कुमार चौरसिया ने ट्रॉफी दिया।

खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए प्रभावती शिशु हेल्थ केयर मझौलिया के निदेशक शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आर कुमार अनुपम ने कहा कि खेल में हारने वाले को निराश नहीं होना चाहिए बल्कि अगली बार पूरे दमखम और जोश के साथ संकल्पित भाव को लेकर जीतने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जीतने वाले को अपनी जीत पर अहंकार नहीं करना चाहिए। बल्कि अपने अंदर जीत का जज्बा बनाए रखना चाहिए।
टूर्नामेंट के मुख्य आयोजन कर्ता भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष सह मझौलिया पंचायत के युवा मुखिया सत्य प्रकाश ने दोनों टीमों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि आपसी सौहार्द प्रेम भाईचारा एकता सद्भावना को बढ़ावा देने में खेलकूद महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। खेलकूद खिलाड़ियों के अंदर जीत का जज्बा खड़ा करता है तो दर्शकों के बीच उत्सुकता और रोमांच फैला देता है। उन्होंने खिलाड़ियों के बीच सच्ची खेल भावना के साथ खेल मैदान में मुकाबला करने का सुझाव दिया।

जिला भाजपा नेता कमल मुखिया पूर्व फौजी डी के कुशवाहा पैक्स अध्यक्ष कृष्ण मोहन चौरसिया ने संयुक्त रूप से दोनों टीमों के खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया।
मुखिया सत्य प्रकाश द्वारा मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी गुलफाम को और मैन ऑफ द सीरीज की ट्रॉफी अमर को उनके उत्कृष्ट खेल के कारण प्रदान किया गया।
दोनों टीमों के कप्तानों ने आयोजन समिति की व्यवस्था और अंपायर के निर्णयो की दिल से प्रशंसा की। आयोजन समिति के सदस्य राहुल कुमार सिंह डब्लू कुमार सिंह वजिर अहमद सनी कुमार सिंह सम्राट सिंह राठौड़ नंदू कुमार दिल्लू सिंह उर्फ राजन बाबू अशरफ मलिक सुजीत चौरसिया अधिवक्ता कारण पांडे इमरान अली विजय प्रजापति कुंदन कुमार रंजीत कुमार वजर अहमद दीपू सिंह चंदन शर्मा कुंदन कुमार मोहम्मद नूरेन वार्ड सदस्य अलीराज हुसैन दिनेश कुमार मुखिया सुनील कुमार आदि का सराहनीय योगदान रहा।
दर्शक दीर्घा में कार्यक्रम पदाधिकारी तरुण कुमार अधिवक्ता आशिक अंसारी सुमन कुमार पांडे पत्रकार संजय पांडे अनवर हुसैन नागेंद्र पांडे रूपेश पांडे भोला पासवान नरेश शर्मा केपी चंद्र प्रसाद चौरसिया अनिल चौरसिया रमेश चौरसिया सुभाष चौरसिया टुनटुन महतो जतन महतो अखिलेश्वर पांडे जय राम शर्मा सिपाही शर्मा रामेश्वर चौरसिया अभय चौरसिया अनुराग कुमार लवकेश कुमार गुलशन कुमार आदि खेल प्रेमी उपस्थित थे।
बताते चले की चैंपियन सर्किल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का यह लगातार दूसरा सीजन है।






