अनिल कुमार शर्मा मझौलिया पश्चिम चंपारण।
बिहार शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार सभी सरकारी विद्यालयों में टी एम एल मेला का आयोजन करना है। इसी कड़ी में हरगुन शाही उच्च विद्यालय सरिसवा में टी एम एल मेला का आयोजन किया गया। शिक्षण अधिगम सामग्री शिक्षा के अंतर्गत वर्ग प्रथम से वर्ग पंचम तक के छात्रों को पदर्स शिक्षा
के तहत जानकारी दी गई। छात्रों को किताबी ज्ञान को प्रैक्टिकली समझाया गया। इस मेल में संकुल स्तर के सभी विद्यालय शामिल हुए। जिसमें प्रधानाध्यापक या उनके प्रतिनिधि मौजूद थे।
जिसमें प्रधानाध्यापक जितेंद्र प्रसाद जितेंद्र प्रसाद लिपिक सत्येंद्र राव मनीष कुमार सहित संकुल विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिका शामिल थे।






