बेतिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अब तक 308 डीजे किया जब्त

0
110

उलंघन करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

पश्चिम चंपारण, बेतिया। दुर्गा पूजा-2025 एवं आगामी दीपावली, छठ महापर्व जैसे बड़े त्योहारों को शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने हेतु प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। जिले में पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन के कड़े निर्देश पर बेतिया पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में अब तक 308 डीजे जब्त किए जा चुके हैं। यह कार्रवाई जिले के सभी थाना क्षेत्रों में चल रही है। पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन ने स्पष्ट किया है कि धार्मिक आयोजनों एवं सार्वजनिक स्थलों पर डीजे बजाने की अनुमति किसी भी कीमत पर नहीं दी जाएगी। उनका कहना है कि तेज आवाज व अशोभनीय गीतों से सामुदायिक सौहार्द व विधि-व्यवस्था प्रभावित हो सकती है। इसलिए प्रशासन द्वारा पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है।

डीजे बजाने वालों और आयोजकों को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति इस आदेश का उल्लंघन करता पाया जाएगा तो उसके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसमें न केवल डीजे की जब्ती होगी बल्कि संबंधित व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी भी की जाएगी। बेतिया पुलिस ने अब तक की कार्रवाई से यह संदेश स्पष्ट कर दिया है कि इस बार त्योहार पूरी तरह शांति और सुरक्षित वातावरण में संपन्न होंगे। पुलिस की सख्ती के कारण डीजे ऑपरेटरों व आयोजकों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस प्रशासन ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे पर्व-त्योहारों को परंपरागत तरीके से मनाएँ और प्रशासन का सहयोग करें, ताकि सभी लोग शांति और सौहार्द के साथ उत्सव का आनंद ले सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here