उत्तर प्रदेश से अमित कुमार शर्मा की रिपोर्ट
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर निवेश कटियार के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज राकेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में अवैध शराब निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 21.07.2025 थाना तरयासुजान पुलिस द्वारा अभियुक्त धनन्जय कुमार पुत्र नकछेद साकिन रामपुर बंगरा थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक कार हुण्डई यूपी-32CU3205 से ले जायी जा रही कुल 08 पेटी बन्टी बबली अवैध देशी शराब बरामद कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछ-ताछ का विवरण
पूछ-ताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उ0प्र0 के आसपास बार्डर क्षेत्रों से शराब खरीदकर बिहार में ले जाकर ऊंचे दामों पर बेच कर धन अर्जित करता है।
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0 238/2025 धारा 60 /72 आबकारी अधि0 थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर
गिरफ्तार अभियुक्त-
धनन्जय कुमार पुत्र नकछेद साकिन रामपुर बंगरा थाना तरयासुजान जनपद कुशनगर
बरामदगी का विवरण-
1- एक कार हुण्डई यूपी-32CU3205
2- कुल 8 पेटी बन्टी बबली (360 पाऊच प्रत्येक 200 ML कुल मात्रा 72 लीटर) अवैध देशी शराब
बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली टीमः-
1- प्रभारी निरीक्षक श्री धनवीर सिंह थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर
2- उ0नि0 अरविन्द कुमार (चौकी प्रभारी तिनफेडिया) थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर
3- का0 दीपक सिंह थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर