अनिल कुमार शर्मा मझौलिया पश्चिम चंपारण
गुरुवार, 18 दिसंबर 2025 को प्रखंड विकास पदाधिकारी मझौलिया डॉ. राजीव रंजन कुमार द्वारा सीताराम उच्च विद्यालय, लाल सरैया में विद्यालयों के शिक्षकों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान विद्यालय में संचालित शिक्षण कार्यों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के क्रम में डॉ. राजीव रंजन कुमार ने विद्यालय परिसर की साफ-सफाई पर विशेष जोर दिया। उन्होंने विद्यालय में लगाए गए फूलों की बागवानी की सराहना करते हुए इसे अनुकरणीय बताया। साथ ही सभी शिक्षकों को निर्देश दिया गया कि वे विद्यालय की स्वच्छता बनाए रखने पर निरंतर ध्यान दें।
बैठक में बच्चों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया गया और कहा गया कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षक अपनी भूमिका को और अधिक सशक्त करें।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार, उपेंद्र कुमार पासवान, मो. एजाजुल हक़ सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।






