नकली शराब फैक्टी का उद्भेदन सामान बरामद, चार गिरफ्तार

0
33

स्प्रिट, पाउच सीलिंग मशीन, मापक यंत्र सहित अन्य सामान जब्त

बिहार के सिवान से पंकज सिंह की रिपोर्ट


उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर महाराजगंज थाना क्षेत्र के मोहन बाजार में छापेमारी कर एक घर से नकली शराब बनाने का सामान व शराब बरामद किया। इस दौरान दो तस्करों को मौके से गिरफ्तार किया गया, जबकि दो अन्य फरार हो गए। बाद में अनुसंधान के क्रम में फरार दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहन बाजार वार्ड नंबर छह निवासी ओमनाथ प्रसाद और अभिषेक कुमार के रूप में हुई है। वहीं गोपालगंज जिले के मीरगंज वार्ड नंबर 20 निवासी नीरज कुमार और अमरनाथ प्रसाद को बाद में छापेमारी कर पकड़ा गया। सभी आरोपितों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है।

उत्पाद अधीक्षक शशांक वर्मा ने बताया कि टीम को सूचना मिली थी कि मोहन बाजार के एक घर में अवैध रूप से नकली शराब बनाई जा रही है। छापेमारी में घर से 97.250 लीटर स्प्रिट, 7.635 लीटर तैयार शराब, दो इलेक्ट्रिक पाउच सीलिंग मशीन, पांच मापक यंत्र, दो प्लास्टिक की टोपियां, दो लीटर ब्राउन लिक्विड केमिकल, 17 खाली शराब बोतलें और 515 विदेशी शराब के ढक्कन बरामद किए गए। बरामद स्थल को सील कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here