उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमरी महनवा मतदान के लिए सज धज कर है तैयार।

0
81



अनिल कुमार शर्मा मझौलिया पश्चिम चंपारण।


चनपटिया विधानसभा क्षेत्र स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमरी महनवा मतदान के लिए सज धज कर तैयार है। विद्यालय में मतदान केंद्र 292 293 294 और 295 बनाए गए हैं। जहां मतदाता अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान केंद्रों पर पीठासीन अधिकारी एवं सहयोगी पुलिस प्रशासन के साथ पूरी तरह तैयार है। मतदान तिथि 11 नवंबर को सुबह 7:00 बजे से मतदान की प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी।


मतदान केंद्रों को सजाने संवारने में विद्यालय के शिल्पा सिंह प्रभारी प्रधानाध्यापिका एवं सहयोगी शिक्षकों की सराहनीय भूमिका है। विद्यालय परिवार ने मतदाताओं से अपील किया है कि लोकतंत्र के पावन पर्व को सफल बनाने के लिए सत प्रतिशत मतदान करें और सफल बनावे। मतदान केंद्रों पर शुद्ध पेयजल और शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here