भुगतान नहीं होने पर हड़ताल पर जाने की दी चेतावनी।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा जल्द होगा समस्या का निराकरण।
अनिल कुमार मझौलिया पश्चिम चंपारण।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौलिया में कार्यरत आर आई कोरियर कर्मियों ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मझौलिया पश्चिम चंपारण को पिछले चार माह से भुगतान नहीं होने की शिकायत करते हुए अभिलंब भुगतान कराने की मांग की है अन्यथा बाध्य होकर हड़ताल पर जाने की बात कही है।
आर आई कोरियर कर्मियों बलिराम पांडे प्रभात कुमार कमलेश कुमार भारती विनोद यादव शशिकांत यादव मोतीलाल शाह पप्पू कुमार पांडे इंद्रमणि पांडे बृजेश कुमार सतीश कुमार अंकुर प्रसाद सुधीर श्रीवास्तव महेश प्रसाद शिवम कुमार मोहित कुमार शिवपूजन सिंह सुरेंद्र राम आदि ने बताया की जून 2025 से सितंबर 2025 तक का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है। भुगतान नहीं होने के कारण हम लोगों के समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है। बार-बार अनुरोध करने पर भी भुगतान नहीं हो रहा है। कोरियर कर्मियों ने कहा है कि अगर जल्द भुगतान नहीं होता है तो हम लोग हड़ताल करेंगे जिसकी सारी जवाबदेही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौलिया प्रशासन की होगी।
इस संदर्भ में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनुपम प्रसाद ने बताया कि बहुत जल्द समस्या का निराकरण कर दिया जाएगा।






