अनिल कुमार शर्मा मझौलिया पश्चिम चंपारण।
बैठनिया भाना चक पंचायत स्थित वार्ड नंबर 10 महादलित बस्ती में बाढ़ का पानी प्रवेश कर जाने से घरों में पानी घुस गया है। जिसके कारण चूल्हा चौका बंद हो गया है और महादलित परिवार सड़क पर और ऊंचे स्थान पर शरण लेने को मजबूर है ।
पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि प्रमोद राम ने बताया कि भाना चक वार्ड नंबर 10 महादलित बस्ती में पिछले दिनों हुई मूसलाधार बारिश के कारण घरों में पानी प्रवेश कर गया और धान की फसल पूरी तरह जलमग्न हो गई है। दूसरी तरफ कोहड़ा नदी के उफान के कारण भी भारी तबाही हुई है। भिखारी माझी भनु माझी भिखईन देवी फूलन माझी बुची माझी डोमा माझी शिवपूजन माझी तूफान माझी सुखाडी माझी गुना माझी महेंद्र माझी जादो लाल माझी लक्ष्मी मांझी सुकट मांझी राम दरस माझी गुना माझी मुनीलाल माझी गोपी माझी सिकंदर माझी चनदर माझी राजन माझी दुखी माझी महेंद्र माझी नागेंद्र माझी सहित अनेक दलित परिवार पीड़ित हो गए हैं। वार्ड सदस्य राजदेव माझी को निर्देशित किया गया है कि सभी पीड़ितों की सूची बनाकर मुखिया आशा देवी द्वारा लिखित रूप से अंचलाधिकारी मझौलिया को उक्त सूची सौंपी जाए तथा पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजा की मांग की जाए।
मुखिया आशा देवी ने बताया कि पीड़ित परिवारों के लिए अंचल अधिकारी मझौलिया से अभिलंब सहायता और मुआवजा की मांग की जाती है।






