एसडीओ ने किया राजस्व महा अभियान शिविर का निरीक्षण।

0
125


भूमि धारकों की सुनी समस्या दिया आवश्यक दिशा निर्देश।


अनिल कुमार शर्मा मझौलिया पश्चिम चंपारण।


गुदरा पंचायत में आयोजित राजस्व महा अभियान शिविर का निरीक्षण एसडीओ विकास कुमार द्वारा किया गया। दर्जनों भूमि धारकों ने भूमि संबंधी अपनी समस्याओं को एसडीओ विकास कुमार के समक्ष रखा। उन्होंने उनकी समस्या के निराकरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया तथा उपस्थित भूमि धारकों से कहा कि सभी भू धारक अपनी-अपनी भूमि का खतियान दस्तावेज आदि अपडेट करा ले। जमाबंदी में भी सुधार किया जा रहा है। इसका लाभ भूमि धारक अवश्य उठावें। उन्होंने आम जनों से अपील किया कि भूमि संबंधी दस्तावेजों की त्रुटियों को सुधार कराने हेतु शिविर का सहारा ले।


अंचलाधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि इस अभियान के दौरान पूर्वजों की मृत्यु के बाद उनके उत्तराधिकारियों के नाम से जमाबंदी कराई जाएगी ।इसके लिए पूर्वजों की जमीन का खाता खेसरा और रकबा का विवरण परिमार्जित कर सही किया जाएगा ।उत्तराधिकारी नामांकन के लिए रैयतों को निर्धारित प्रपत्र भरकर पूर्वज की मृत्यु प्रमाण पत्र और वंशावली के साथ राजस्व महा अभियान शिविर में जमा कराना होगा। जो जमाबंदी अब तक ऑनलाइन नहीं हुई है उन्हें भी इस अवधि में ऑनलाइन कर दिया जाएगा।

निरीक्षण के दौरान कैंप में मौजूद कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि अभियान को पूरी पारदर्शिता और तत्परता के साथ संचालित किया जाए। मौके पर मुखिया लाल बच्चा राय बिजेंद्र यादव हरिशंकर यादव शांति देवी मालती देवी अफसाना खातून सहित भारी संख्या में भू धारक उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here