भाजपा जदयू नेताओ ने गृह मंत्री को दिया धन्यवाद
शादमान शकील हैदर बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
बगहा रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव होने पर कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को हुआ। कार्यक्रम का संचालन जयकुमार प्रसाद बगहा स्टेशन पर शुक्रवार शाम में ट्रेन के आगमन पर भाजपा जदयू नेताओं ने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद किया। इसके साथ ही कई लोगों ने इस ट्रेन की सफर का आनंद भी लिया। यह ट्रेन सीतामढ़ी से चलकर दिल्ली के लिए रवाना हुई। भाजपा जदयू नेताओं ने ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर अमृत भारत ट्रैन को रवाना किया। अबतक बगहा को चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रैने मिली है। नई ट्रेन के ठहराव होने पर बगहा नगरवासियों में कभी खुश नजर आए।

इस कार्यक्रम में भाजपा और जदयू के जनप्रतिनिधि कार्यकर्ता मौजूद थे। सभी अपनी बात मंच से रखा। भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सह रेलवे के एसएससी भूप नारायण तिवारी, भाजपा जिला अध्यक्ष सह जेडआरयूसीसी अचिंत्य कुमार लाला, बगहा नगर उपसभापति रस्मी रंजन , जदयू पूर्व विधायक प्रभात रंजन, जदयू नेता सह डीआरसीयू राकेश सिंह, गिरी बाबू, आदि के साथ भाजपा जदयू नेता कार्यकता मौजूद थे।

इसके साथ ही ईसीआर रेलवे के कई बड़े पदाधिकारी और कर्मी जिनमें बगहा स्टेशन अधीक्षक संतोष पांडे ,
एससीएम राजेश कुमार, राहुल कुमार कार्यालय अधीक्षक, डीसीआई ,पूर्व स्टेशन अधीक्षक व रेल नेता जयकुमार प्रसाद, वाणिज्य अधीक्षक डॉ तबरेज आलम, आरपीएफ, जीआरपीएफ , रेल कर्मी आदि मौजूद थे। अतिथियों के द्वारा ईसीआर रेलवे द्वारा मोर्निंग रोज विद्यालय बगहा में कराए गए प्रतियोगिता में सफल विजयी बच्चों को पुष्कृत किया गया।