विजय कुमार शर्मा बगहा,पश्चिम चंपारण
दिनांक:- 21-05-2025
बगहा-1 प्रखंड के परसा बनचहरी स्थित श्रीराम जानकी मंदिर परिसर में आयोजित जनसभा में दिनेश अग्रवाल ने बगहा विधानसभा क्षेत्र से अपनी सशक्त दावेदारी पेश की। इस मौके पर जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “पहले भी जनता के लिए लड़ा हूं, आगे भी लड़ूंगा ।

बगहा के लिए सदन में आवाज उठाना मेरी प्राथमिकता है। ज्ञात हो कि दिनेश अग्रवाल पूर्व में वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट से भी चुनाव लड़ चुके हैं और अब बगहा विधानसभा से चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में जुट गए हैं।

भीषण गर्मी के बावजूद आयोजित इस सभा में सभी वर्गों और समुदायों के लोगों की भागीदारी ने कार्यक्रम को खास बना दिया। जनसभा की शुरुआत परसा बनचहरी पंचायत के मुखिया संजय साह द्वारा अंगवस्त्र और माला पहनाकर दिनेश अग्रवाल के स्वागत से हुई। दिनेश अग्रवाल ने इस गर्मी में भी भारी संख्या में उपस्थित जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों का आभार जताया।

अपने भाषण में दिनेश अग्रवाल ने सरकार की योजनाओं की ज़मीनी हकीकत को उजागर करते हुए कहा, “सरकार योजनाएं तो चला रही है, लेकिन आम लोग आज भी आधार कार्ड, राशन कार्ड, पेंशन जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं।

यदि किसी को कोई दिक्कत हो, तो वह मुझसे संपर्क करें मैं हर संभव मदद करूंगा।”उन्होंने यह भी कहा कि उनकी प्राथमिकता केवल चुनाव जीतना नहीं, बल्कि जनता के दुख-दर्द में भागीदारी निभाना है। “मैंने पहले भी जनता की सेवा की है और आगे भी करता रहूंगा। गोरखपुर, दिल्ली और हरियाणा जैसे शहरों में सैकड़ों युवाओं को रोजगार दिलाया है और यह अभियान लगातार जारी रहेगा,” उन्होंने कहा।

कार्यक्रम के अंत में पंचायत के उपमुखिया प्रतिनिधि अमरेश साह ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। इस अवसर पर मेरा स्वाभिमान संस्था के महामंत्री उमेश अग्रवाल, संयोजक जितेन्द्र कुमार, पंचायत प्रमुख प्रेमशंकर सिंह, अशोक राव, राजीव कुमार, संदीप चौधरी, प्रेम कुमार, नसीम असरफ, नरेश यादव और शैलेन्द्र द्विवेदी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
