नमाजियों को नमाज़ अदा करने के लिए मुहम्मद मुस्लिम मेमोरियल सेवा संस्थान ने उपलब्ध करायी चटाई
उत्तर प्रदेश से अमित कुमार शर्मा की रिपोर्ट
गोरखपुर। मस्जिद के नमाजियों को नमाज़ अदा करने के लिए मुहम्मद मुस्लिम मेमोरियल सेवा संस्थान की ओर से भिटनी मदरसा में भेंट की गयी। इस अवसर पर नमाजियों को रात्रि भोज भी कराया गया। इस मौके पर डा. मुश्ताक आलम ने कहा कि नमाजियों का खिदमतगार बनना खुद ही एक इबादत है। उन्होंने कहा कि एम मेमोरियल सेवा संस्थान का अपना मकसद है कि हर समाज के पीड़ित, गरीब और मजलूम की मदद के साथ इबादतगाहों का भी ख्याल रखा जाये। आलम ने कहा कि इसी परिप्रेक्ष्य में नमाजियों के भोजन का भी इंतजाम किया गया। यह आयोजन भिटनी मदरसे के 150 से भी अधिक बच्चों को भोजन कराकर इंसानी रूहानी क़दम उठाया गया।
इस मौके पर नमाज अदा कर मुल्क व मिल्लत की दुआएं मांगी गयी। इस मौके पर मुख्य रूप से डॉ. मुश्ताक आलम, क़मरूल हुदा, शेर आलम सिद्दीकी, इल्मुल हुदा, नासिर और शीश मुश्ताक ने कहा कि मस्जिद में नमाजियों की सुविधा को मद्देनजर चटई मुहैया कराया गया।
मुहम्मद मुस्लिम मेमोरियल सेवा संस्थान के डा. मुश्ताक आलम ने बताया कि इस तरह की गतिविधियां समाज के उन तबकों तक राहत पहुंचाने का एक सहज माध्यम हैं जो सभी की ज़रूरत है। संस्था आगे भी इस तरह की सामाजिक सरोकारों से जुड़कर कार्य को संचालित करती रहेगी।