डीएम ने किया गौनाहा प्रखंड मुख्यालय व रेफरल अस्पताल का औचक निरीक्षण

0
1

गौनाहा प्रखंड बीडीओ एवं सीओ द्वारा बुके देकर किया गया सम्मानित।

गौनहा  से अजय कुमार दुबे भारद्वाज की रिपोर्ट

गौनाहा,प्रखंड में बेहतर व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के दिशा में मंगलवार की सुबह बेतिया जिला के जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह ने औचक निरीक्षण किया।
यह निरीक्षण पूरी प्रखंड मुख्यालय व रेफरल अस्पताल,आवासीय विधालय धमौरा का अनुश्रवण के अलावे भितिहरवा गांधी आश्रम का अवलोकन भी किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर के मुख्य प्रवेश द्वार गार्डन पॉइंट, सुरक्षा ,सुविधा की जांच कर सुधार नीमित मार्ग दर्शन भी दियें साथ-साथ मरीजों की व्यवस्था बेहतरी के बारे में भी कहा। निरीक्षण के दौरान आरटीपीएस काउंटर पर पेंशनधारी रामअवध बैठा का तीन महीना से लंबित पेंशन पर तुरंत ठीक करने का आदेश दिया।ऑपरेटर द्वारा पेंशन धखरी के आवेदन के जाँच करने के क्रम में बंद खाता के चलते असुविधा बतायी गयी।
आम लोगों को सरकार द्वारा दी गई सुविधा का लाभ पहुचानें के लिए निर्देश दिया गया। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी सूर्य प्रकाश गुप्ता, सीएस,डीईओ,बीडीओ रिषव देव प्रसाद, अंचल अधिकारी विवेक कुमार सिंह,आर ओ दीपक कुमार,एमओआईसी डा. शशि कुमार, गौनाहा थानाध्यक्ष अमित कुमार,स्वच्छता पर्यवेक्षक बुद्धेश्वर प्रसाद आदि उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here