वन सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

0
73

वाल्मीकि नगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट

वाल्मीकि नगर वन प्रमण्डल 2 स्थित वन सभागार मे डब्लूडब्लूएफ के सौजन्य से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सोमवार को सम्पन्न हो गया। वन संरक्षक सह निदेशक नेशामाणि के ने बताया की एक दिवसीय कार्यशाला के दौरान एक्स्पर्ट द्वारा उपस्थित वन कर्मियों को अधिवास संरक्षण, मैनेजमेंट,ट्रांजेक्ट् लाइन,प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष दर्शन, कैमरा ट्रैपिंग समेत चारागाह की गुणवता बढ़ाने घास व पेड़ों की पहचान कैसे करें इसकी जानकारी दी गई और इनसे जुड़े मुद्दों पर चर्चा व विचार विमर्श किया गया। बतादें की वाल्मीकिनगर स्थित वन सभागार मे एक दिवसीय कार्यशाला के आयोजन मे वन संरक्षक सह निदेशक नेशामणि के, फील्ड बियोलॉजिस्ट डॉ शौरभ वर्मा,पंकज ओझा,डब्लूडब्लूएफ के परियोजना अधिकारी अहबर आलम ने कार्यशाला के दौरान महत्वपूर्ण जानकारियां दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here