अजय गुप्ता भितहा पश्चिम चंपारण, बिहार
शनिवार को राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय रेडहा के परिसर में संकुल स्तरीय TLM (टीचिंग लर्निंग मटेरियल) मेला का सफल आयोजन किया गया। इस मेले में संकुल अंतर्गत सभी विद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और नवाचार आधारित शिक्षण सामग्री की आकर्षक एवं उपयोगी प्रस्तुतियाँ दीं। मेले में प्रदर्शित शिक्षण सामग्री ने न केवल बच्चों के लिए सरल एवं प्रभावी सीखने की संभावनाएँ दिखाई, बल्कि शिक्षकों की रचनात्मक सोच और नवाचार क्षमता को भी उजागर किया। प्रस्तुतियों के उपरांत निर्णायक मंडल द्वारा सभी प्रतिभागियों के कार्यों का सूक्ष्म एवं निष्पक्ष मूल्यांकन किया गया।

मूल्यांकन के क्रम में राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय रेडहा की शिक्षिका कनीज फातमा को प्रथम स्थान, अंकित कुमार गोड को द्वितीय स्थान तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय खाप टोला के शिक्षक अर्जुन गुप्ता को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
चयनित तीनों प्रतिभागियों को आगामी प्रखंड स्तरीय TLM मेला में भाग लेने के लिए चयनित किया गया। कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों के नवाचार, रचनात्मक सोच एवं प्रभावी शिक्षण कौशल की उपस्थित शिक्षकों, जनप्रतिनिधियों एवं अभिभावकों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की।
कार्यक्रम में संकुल के शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ-साथ जनप्रतिनिधि एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।






