बगहा में नेशनल लोक अदालत में बिजली बिल मामलों की भरमार, ग्रामीणों की उमड़ी भारी भीड़

0
16

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

बगहा। शनिवार को बगहा व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित नेशनल लोक अदालत में बिजली बिल से जुड़े मामलों को लेकर ग्रामीणों की सबसे अधिक भीड़ देखने को मिली। दूर-दराज के गांवों से बड़ी संख्या में लोग अपने बढ़े हुए और विवादित बिजली बिलों के निपटारे की उम्मीद लेकर लोक अदालत पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि गलत रीडिंग, अनावश्यक जुर्माना और बकाया राशि को लेकर लंबे समय से परेशानी झेलनी पड़ रही थी।

नेशनल लोक अदालत में मौके पर ही सुनवाई और समझौते की प्रक्रिया के तहत कई मामलों का त्वरित निपटारा किया गया, जिससे लोगों को बड़ी राहत मिली। लोक अदालत में न्यायिक पदाधिकारियों के साथ बिजली विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। आपसी सहमति से बिलों में सुधार, किस्तों में भुगतान और जुर्माना माफी जैसे मामलों का समाधान किया गया। ग्रामीणों ने कहा कि इस तरह की लोक अदालत से समय और पैसे दोनों की बचत होती है तथा न्याय सुलभ और सरल बनता है। आयोजन को लेकर प्रशासन की व्यवस्था भी संतोषजनक रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here