सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर मोटरसाइकिल रैली और एकता दौड़ का आयोजन।
विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर सशस्त्र सीमा बल 65वीं वाहिनी बगहा में राष्ट्रीय एकता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कमांडेंट श्री नन्दन सिंह मेहरा के दिशा-निर्देशन में वाहिनी के सभी अधिकारी, जवान, बिहार पुलिस के नवप्रशिक्षु तथा भारी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ली।

कार्यक्रम के दौरान कमांडेंट श्री मेहरा ने सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर उनके योगदानों को याद करते हुए कहा कि देश के प्रथम उपप्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री के रूप में उन्होंने 526 रियासतों का विलय कर भारत के एकीकरण में ऐतिहासिक भूमिका निभाई। इसी कारण उन्हें आधुनिक भारत का निर्माता और “लौह पुरुष” की उपाधि से सम्मानित किया गया। वर्ष 1991 में उन्हें भारत रत्न से भी अलंकृत किया गया।

एकता, भाईचारे एवं सद्भाव का संदेश देने के उद्देश्य से वाहिनी मुख्यालय में मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया गया। इसके साथ ही समवाय मटेरिया द्वारा मटेरिया थाना से गोवार्धना (पंचरुखिया चौक) तक पाँच किलोमीटर लंबी एकता दौड़ तथा सीमा चौकी गोवार्धना द्वारा डुमरी से पंचरुखिया चौक तक पैदल यात्रा का भी आयोजन किया गया।






