बाल्मीकि नगर विधानसभा क्षेत्र से निवर्तमान विधायक ने किया नामांकन पर्चा दाखिल।

0
48


विजय कुमार शर्मा बगहा / अनिल कुमार शर्मा मझौलिया पश्चिम चंपारण।


बाल्मीकि नगर विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी निवर्तमान विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह ने शनिवार को अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद पत्रकारों से निवर्तमान विधायक ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार विकास की रफ्तार पकड़ चुकी है। विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से एनडीए गठबंधन की सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनने जा रही है।

बिहार की जनता किए गए विकास कार्यों से प्रसन्न होकर एनडीए गठबंधन की सरकार बनाने का मन पूरी तरह बना चुकी है।अबकी बार पश्चिम चंपारण की सभी सीटों पर एनडीए गठबंधन की प्रत्याशियों की जीत तय है। नामांकन उपरांत निवर्तमान विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह के बाहर आते हैं समर्थकों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया तथा जीत को सुनिश्चित बताया।
बताते चले की निवर्तमान विधायक वर्ष 2020 में जदयू प्रत्याशी के रूप में जीत हासिल किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here