सिवान पुलिस एवं S.T.F की संयुक्त कार्रवाई: रईस खान गिरोह के तीन अपराधकर्मी गिरफ्तार

0
1

AK 47 असॉल्ट राइफल, देशी कट्टा और भारी मात्रा में हथियार के साथ कारतूस बरामद

बिहार के सिवान से पंकज सिंह की रिपोर्ट

सिवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र में पुलिस S.T.F की संयुक्त कार्रवाई में कुख्यात अपराधी रईस खान एवं अयूब खान के गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं। अभियुक्तों के घरों से भारी मात्रा में अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए गए। जानकारी के अनुसार, दिनांक 07/08.10.2025 की रात गुप्त सूचना मिली कि गिरोह के सदस्य अब्दुल कलाम आजाद, बाबु अली और समीना खातून अपने घरों में बड़ी मात्रा में अवैध हथियार छुपाकर रखे हुए हैं और किसी गंभीर अपराध को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1 के नेतृत्व में टीम गठित की गई और ग्राम ग्यासपुर में छापेमारी की गई।

छापामारी में अब्दुल कलाम आजाद के घर से 01 AK 47 असॉल्ट राइफल, 01 देशी कट्टा और भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए। वहीं, बाबु अली के घर से 01 कारवाईन और 19 जिंदा कारतूस तथा समीना खातून के घर से 01 दो नाली बंदूक और कुछ गोली बरामद हुई। गिरफ्तार अभियुक्तों में अब्दुल कलाम आजाद अंसारी (पिता ईस्लाम अंसारी, ग्यासपुर लेवारी), बाबु अली अंसारी (पिता ईद मोहम्मद, ग्यासपुर लेवारी) और समीना खातून (पति साह आलम, ग्यासपुर) शामिल हैं। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर विधि-सम्मत कार्रवाई शुरू कर दी है।

छापामारी टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री अजय कुमार सिंह, S.T.F टीम, जिला सूचना इकाई के सदस्य और थानाध्यक्ष शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक, सिवान के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई, जिससे इलाके में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया है।पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत संबंधित थाने या पुलिस कंट्रोल रूम को दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here