सड़कों पर जल जमाव से ग्रामीणों में आक्रोश

0
13



अनिल कुमार शर्मा मझौलिया पश्चिम चंपारण।


बारिश का प्रलय और नदी के उफान से रमपुरवा महनवा पंचायत में धान की फसल जलमग्न हो गयी है। हजारों एकड़ में लगी धान की फसल बर्बाद हो गई है।
धुरा यादव उपेंद्र कुमार विंध्याचल यादव कैलाश यादव रामचंद्र तिवारी दिनेश यादव मलख यादव नथुनी यादव मेघु माझी जीतन यादव विनोद साह अंकित तिवारी नितेश यादव रमेश यादव आदि ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के प्रलय से आफत आ ही गई थी उस पर नदी में उफान होने के कारण फसल बर्बाद हो गई और सड़कों पर जल जमाव होने के कारण आवागमन में भी काफी परेशानी हो रही है। मवेशियों के लिए चारा की व्यवस्था करना काफी कठिन हो गया है। बच्चों को जल जमाव के कारण पठन-पाठन करने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
पंचायत के मुखिया चंद्रिका साह ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर विपदा की घड़ी में ग्रामीणों का साहस और हिम्मत बढ़ाया। साथ ही अंचलाधिकारी मझौलिया को बारिश की पानी से हुए नुकसान के बारे में बताया। प्रभावित ग्रामीणों के लिए सुखा राशन प्लास्टिक मोमबत्ती दिया सलाई आदि की अभिलंब वितरण की मांग की। उन्होंने बताया कि तेज आंधी पानी में कई लोगों का घर गिर गया है उनके लिए अभिलंब रैन बसेरा उपलब्ध कराने की मांग अंचलाधिकारी मझौलिया से की।
अंचलाधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को भेज कर क्षति का आकलन कराया गया है। आपदा प्रबंधन विभाग से सहायता सामग्री उपलब्ध होते हैं प्रभावित लोगों के बीच उपलब्ध करा दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here