मुखिया ने दिया सौगात माई स्थान परिसर में लगेगा फेवर ब्लॉक।
समिति सदस्यों व रामलीला मंडली के कलाकारों को अंग वस्त्र से किया सम्मानित।
अनिल कुमार शर्मा मझौलिया पश्चिम चंपारण।
शारदीय नवरात्र की नवमी तिथि में कुंवारी पूजन के उपरांत बखरिया मुखिया कमल पति देवी पति एक बाली राम द्वारा माता दुर्गा को छप्पन भोग महाप्रसाद चढ़ाया गया ।
माई स्थान बखरिया सोनार टोली में आयोजित दुर्गा पूजा उत्सव में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित मुखिया कमल पति देवी पति समाज सेवी एक बाली राम ने दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष ब्रजेश कुमार मिश्रा कोषाध्यक्ष जय नाथ साह यजमान भिखारी सिंह आचार्य पंडित गुड्डू चौबे समेत पूजा समिति के सभी सदस्यों और रामलीला मंडली के सभी कलाकारों को अंग वस्त्र से सम्मानित किया।
अपने संबोधन में मुखिया प्रतिनिधि व समाजसेवी एक बाली राम ने भाई स्थान परिसर में फेबर ब्लॉक लगाने की घोषणा किया। उपस्थित श्रद्धालुओं से कहा कि पौराणिक और सांस्कृतिक गाथाओं की याद पर्व त्यौहार दिलाते हैं। सच्चाई और ईमानदारी से कार्य करने की शिक्षा देते हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को संस्कार अनुशासन कर्तव्य परायणता आज्ञा पालन तथा बलिदान की प्रेरणा देने वाले सनातन धर्म को सदैव आत्मसात करते रहना चाहिए।

अध्यक्ष ब्रजेश कुमार मिश्रा और कोषाध्यक्ष जयनाथ साह ने मुखिया कमल पति देवी व मुखिया पति समाजसेवी एक बाली राम को अंग वस्त्र देकर सम्मानित करते हुए फेवर ब्लॉक निर्माण की घोषणा पर आभार जताया।
इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि पूरण दास अरुण सिंह सुनील सिंह उमेश सिंह अभय कुमार राम नरेश पासवान विकास कुमार बाबूराम साह नंदलाल साह वार्ड सदस्य अजय कुमार साह सोमेश्वर साह रजनीश पांडे सोनू पटेल राजेश कुमार विकेश कुमार सुशील कुमार संतोष प्रसाद परमेश्वर दास कुंदन उपस्थित थे।
मुखिया कमल पति देवी व समाजसेवी एक बाली राम द्वारा शांति व्यवस्था बनाए रखने में अहम योगदान पर प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए एस आई भानु प्रकाश सिंह और उनके सहयोगियों तथा उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए पत्रकार राजू शर्मा और अनिल कुमार शर्मा को उनकी सच्ची बेबाक और पारदर्शिता पूर्ण पत्रकारिता के लिए अंग वस्त्र से सम्मानित किया।