वाल्मीकि नगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट
वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के टीना सेट कॉलोनी के निकट पुराना पावर हाउस में एक बकरी को चरने के क्रम में एक अजगर ने एक बकरी को बनाया अपना निवाला। दरअसल, जंगल से बाहर निकलकर एक विशालकाय अजगर पुराना पावर हाउस के कैंपस में घुस गया। घुसकर अजगर ने एक बकरी को निगलना शुरू कर दिया। बकरी के मिमियाना सुनकर वहां पर ड्यूटी करने वाले कर्मचारी आवाज सुनकर दौरे और उन्होंने देखा कि 12 फीट का एक विशालकाय अजगर बकरी को निगल लिया था। आनन-फानन में वहां के कर्मचारी ने शोर मचाना शुरू किया।
वहां पर उस समय हड़कंप मचा गया, जब एक विशालकाय अजगर ने एक बकरी को निगल लिया। वन विभाग को इसकी सूचना दी गई। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्नेक कैचर को पुराना पावर हाउस में बुलाया गया। काफी मशक्कत के बाद अजगर का रेस्क्यू किया गया और सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया। इस बाबत बाल्मीकि नगर रेंजर अमित कुमार ने बताया कि सांप निकलने पर उसे मारे नहीं हमें सूचित करें।