विजय कुमार शर्मा के साथ नंदलाल पटेल की रिपोर्ट
वाल्मीकिनगर। भारत-नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकिनगर बॉर्डर को अचानक सील कर दिए जाने से दोनों देशों के लोगों में हड़कंप मच गया है। भारत सरकार द्वारा जारी आदेश के बाद बॉर्डर पर आने-जाने की हर तरह की गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है। सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है और सीमा क्षेत्र में कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
गाड़ियों और लोगों की लगी लंबी कतार,,,,

सीमा बंद होने की सूचना मिलते ही वाल्मीकिनगर बॉर्डर पर दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। रोजमर्रा के काम से भारत और नेपाल के बीच आवाजाही करने वाले आम लोग अचानक फंस गए। कई भारतीय नागरिक जो नेपाल में बिजनेस कर रहे थे और कुछ नेपाली नागरिक जो भारत में मजदूरी या छोटे-मोटे रोजगार करते थे, उन्हें भी अब परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अचानक लगी रोक से दोनों तरफ व्यापारिक गतिविधियाँ ठप हो गई हैं।
नेपाल में सोशल मीडिया बैन पर रोक का असर,,,
सूत्रों की मानें तो नेपाल सरकार द्वारा सोशल मीडिया पर बैन लगाने की तैयारी के चलते दोनों देशों के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है। भारत सरकार ने सुरक्षा कारणों से एहतियातन यह कदम उठाया है। सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि सोशल मीडिया बैन से नेपाल में आंतरिक असंतोष बढ़ सकता है, जिसका असर सीमावर्ती इलाकों पर पड़ने की आशंका है।
आम लोगों और व्यापारियों की बढ़ी चिंता,,,,

सीमा बंद होने से रोज़ाना काम करने वाले मजदूर, छात्र और व्यापारी सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। वाल्मीकिनगर और आसपास के गाँवों में रहने वाले लोग अक्सर दैनिक आवश्यकताओं के लिए नेपाल जाते हैं। वहीं, नेपाल के सीमावर्ती इलाकों के लोग भी भारत में खरीदारी और रोजगार के लिए आते थे। लेकिन अचानक लगी रोक ने दोनों तरफ की जनता को संकट में डाल दिया है।
सुरक्षा बलों की तैनाती और प्रशासन का सख्त रवैया,,,,,

बॉर्डर पर एसएसबी और स्थानीय पुलिस के जवान पूरी तरह अलर्ट मोड में हैं। पैदल आवागमन तक पर रोक लगा दी गई है। प्रशासन का कहना है कि स्थिति सामान्य होने पर ही सीमा खोली जाएगी। वहीं, लोगों की बढ़ती परेशानियों को देखते हुए सीमावर्ती बाजारों में भी सन्नाटा पसर गया है।स्थानीय लोग इसे भारत-नेपाल संबंधों में बढ़ते तनाव का संकेत मान रहे हैं। वहीं, विशेषज्ञों का कहना है कि अगर स्थिति जल्द सामान्य नहीं हुई तो दोनों देशों के रिश्तों और स्थानीय अर्थव्यवस्था पर बड़ा असर पड़ सकता है।