सोशल मीडिया पर दहशत फैलाने की कोशिश नाकाम,बेतिया पुलिस की तत्परता से मिली सफलता!

0
36

विजय कुमार शर्मा बगहा, प०चम्पारण (बिहार)
08-09-2025

सोशल मीडिया पर 6 सितंबर को एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें एक युवक रायफल और पिस्टल लहराते हुए दिख रहा था। यह वीडियो लोगों के बीच सनसनी का विषय बन गया और आमजन में भय का माहौल भी देखा गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरीय पदाधिकारी महोदय के आदेश पर तुरंत जांच शुरू की गई।
जांच के दौरान स्पष्ट हुआ कि वीडियो पॉलिटेक्निक कॉलेज महनागनी के पास का है। सत्यापन में सामने आया कि वीडियो में दिखाई दे रहे युवक की पहचान शशिकांत, पिता-राम अयोध्या सिंह एवं उसके साथी सूर्यकांत, पिता-शशिकांत सिंह, निवासी-चैलाभार, थाना मझौलिया, जिला पश्चिम चम्पारण, बेतिया के रूप में हुई।
घटना को लेकर जयमति देवी, उम्र 40 वर्ष, पति-राजेन्द्र महतो, निवासी महनागनी वार्ड नं.10, थाना मुफ्फसिल ने आवेदन दिया। आवेदन के आधार पर मुफ्फसिल थाना कांड सं. 481/25, दिनांक 06.09.2025 दर्ज किया गया। इस कांड में धारा-191(2)/191(3)/190/308(5)/115(2)/126(2)/352/351(2)/125 BNS, 30 Arms Act एवं 67 IT Act के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी अभियान चलाया और मुख्य आरोपी शशिकांत को रामनगर थाना, जिला बगहा से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी पर पहले से भी कई आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहने की आशंका जताई जा रही है, जिसकी जांच की जा रही है।
बरामदगी
वायरल वीडियो में लहराए गए रायफल एवं पिस्टल को पुलिस ने जप्त कर लिया है।
हथियारों के स्रोत और इनके अवैध इस्तेमाल की संभावनाओं को लेकर भी जांच जारी है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस तरह का हथियार प्रदर्शन कानून के खिलाफ है और आम जनमानस में दहशत फैलाने वाली गतिविधियों को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे मामलों में तुरंत कार्रवाई कर दोषियों को न्याय के कठघरे में खड़ा किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here