चर्चित युटुबर और जनसुराज नेता मनीष कश्यप ने किया उद्घाटन।
अनिल कुमार शर्मा मझौलिया पश्चिम चंपारण।
हीरो कंपनी की नवीनतम तकनीकों पर आधारित हीरो ग्लैमर एक्स बाइक जनता ऑटोमोबाइल्स पिपरा दुबे सरिसवा के शो रूम में वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ ग्राहकों के लिए लॉन्च किया गया। मुख्य अतिथि मनीष कश्यप ने कहा कि हीरो कंपनी ऑटोमोबाइल्स की दुनिया में इकलौता ऐसा ब्रांड है जो आए दिन ग्राहकों के लिए नवीनतम तकनीक पर आधारित और ज्यादा माइलेज देने वाली बाइकों को बाजार में पेश कर रही है।प्रोपराइटर इस्तखार आलम अंसारी उर्फ राजा बाबू ने बताया कि हमारे प्रतिष्ठान जनता ऑटोमोबाइल्स पिपरा दुबे सरिसवा में हीरो कंपनी की निर्मित सभी बाइक उपलब्ध है। हाल ही में हीरो कंपनी की नवीनतम तकनीक पर आधारित बाइक ग्लैमर एक्स ग्राहकों के लिए बाजार में उपलब्ध कराया गया है। जो आज के युवा वर्ग को काफी पसंद आएगी। व्यवस्थापक जनता स्टील चनपटिया के प्रोपराइटर आजाद आलम ने बताया कि नई चमचमाती ग्लैमर एक्स बाइक का माइलेज बेजोड़ है। यह पांच रंगों में उपलब्ध है।इसकी सवारी करने पर राजशाही का आनंद आएगा। सड़क पर स्मूथली चलेगी। हमारे यहां सर्विसिंग की सुविधा उपलब्ध रहेगी। साथ ही फाइनेंस की भी सुविधा ग्राहकों को दी जाएगी। ग्राहकों के लिए इंश्योरेंस की भी सुविधा प्रदान की जाएगी और समय-समय पर ग्राहकों को इस बाइक की खरीदारी पर उपहार भी दिए जाएंगे। इसके इंडिकेटर और हेड लाइट में एलईडी बल्ब लगे हुए हैं जो रात में दिन जैसा नजारा पेश करेंगे।प्रबंधक मोहम्मद अफरोज आलम ने बताया किवैसे तो हीरो कंपनी की सभी बाइक के एक से बढ़कर एक है लेकिन नई नवेली ग्लैमर एक्स बाइक बहुत जल्द सब की पहली पसंद बन जाएगी। इस अवसर पर मोहम्मद आजाद उर्फ लड्डू सरवन कुमार विकास कुमार मुकेश कुमार शर्मा आफताब कुरेशी आदि मौजूद थे।