मझौलिया में गन्ना किसानों की बैठक, कृषि यांत्रिकरण पर हुआ फोकस

0
82

अनिल कुमार शर्मा मझौलिया पश्चिम चंपारण

मझौलिया (प. चंपारण)। बुधवार को शुगर इंडस्ट्रीज मझौलिया के सभागार में गन्ना किसानों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्यमंत्री कृषि यांत्रिकरण योजना सहित विभिन्न कृषि योजनाओं की समीक्षा की गई तथा शरदकालीन गन्ना बोआई पर विशेष जोर दिया गया। कार्यक्रम में गन्ना उद्योग विभाग की सहायक निदेशक (ईख विकास) राम कुमार और सहायक इखायुक्त रेमन्त झा ने किसानों की समस्याएँ सुनीं और उनके निराकरण के उपाय बताए। साथ ही कृषि यांत्रिकरण से जुड़ी परेशानियों का भी जायजा लिया। बैठक की अध्यक्षता गन्ना महाप्रबंधक शैलेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने की। उन्होंने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए कृषि यांत्रिकरण उपकरणों पर मिलने वाले 50 प्रतिशत अनुदान एवं अनुशंसित प्रभेदों की जानकारी दी। ऊँची व निचली जमीन पर बोआई के लिए उन्नत किस्म के बीजों के उपयोग पर भी प्रकाश डाला।

कृषि विज्ञान केंद्र माधोपुर से आए वैज्ञानिक नीरज कुमार एवं संजीव कुमार ने आधुनिक तकनीकों से गन्ना की खेती के गुर किसानों को बताए। वहीं, चीफ केन मैनेजर अखिलेश कुमार सिंह ने मौके पर ही किसानों की समस्याओं का समाधान किया।शुगर इंडस्ट्रीज यूनिट के उदय वीर सिंह ने किसानों को आश्वस्त किया कि प्रबंधन हमेशा किसान हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने गन्ना उत्पादन और उत्पादकता बढ़ाने पर बल दिया। समारोह का संचालन वरीय केन मैनेजर संजय कुमार मिश्रा ने किया। मौके पर भारी संख्या में किसान मौजूद रहे।इस अवसर पर चनायन बान पंचायत के मुखिया शिवशंकर यादव, सेमरब्रित के जमालुद्दीन अंसारी, भनाचक के दरगाही अंसारी, सेंटर नंबर-07 के अरुण कुमार, तधावा नंदपुर के विजय प्रताप यादव, बैठनिया के शत्रुघ्न पांडेय समेत केन मैनेजर शैलेन्द्र सिंह, डिप्टी केन मैनेजर राजेश कुमार, अनिल कुमार तिवारी सहित कई लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here