गोपालगंज बिहार से सुदीश श्रीवास्तव की रिपोर्ट
मांझागढ़ /गोपालगंज।राजद नेता रियाजुल हक राजू के नेतृत्व में मांझा प्रखण्ड के सेख परसा पंचायत में चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें समिलित राजद कार्य कर्ताओ और ग्रामीणों को चल रहे गहन विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्य से सम्बंधित प्रशिक्षण दिया गया । तथा कार्यकर्ताओ और ग्रामीणों को रियाजुल हक राजू ने सम्बोधित करते कहा की राजद की सरकार बंटी है तो बहन मान योजना के तहत सभी को 2500 रुपया दिया जाएगा तथा 200 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी । और युवाओं को रोजगार दिया जाएगा ।मौके पर सुनील बारी ,अनिल यादव ,शम्भू मांझी योगेन्द्र यादव सहित सैकड़ों राजद के कार्यकर्ता तथा ग्रामीण इस चौपाल में समिलित हुए ।