सोशल मीडिया पर हथियार का प्रदर्शन करने वाला युवक गिरफ्तार, घर से रिवॉल्वर बरामद

0
23

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

पश्चिम चंपारण जिले की पुलिस ने कानून-व्यवस्था के खिलाफ माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई मझौलिया थाना पुलिस द्वारा की गई।

मामला 13 अगस्त 2025 का है, जब एक विवाह समारोह के दौरान एक युवक द्वारा पिस्टल लहराते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। इस वीडियो ने स्थानीय लोगों में चिंता पैदा कर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए बेतिया पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की।

जांच में वायरल वीडियो में दिख रहे युवक की पहचान शहरेयाज (उम्र 21 वर्ष), पिता – इजहार हुसैन, निवासी – जौकटिया मदरसा, वार्ड संख्या-05, थाना मझौलिया, जिला पश्चिम चंपारण, बेतिया के रूप में हुई। इसके बाद आरोपी के खिलाफ मझौलिया थाना कांड संख्या-536/25, दिनांक 13.08.25, धारा 25(1)(a)/25(9) आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए कांड दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर ही मुख्य अभियुक्त शहरेयाज को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने उसके घर की विधिवत तलाशी ली, जहां से एक रिवॉल्वर बरामद हुआ। इस कार्रवाई से पुलिस ने यह भी संदेश दिया है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here