सिवान बिहार से पंकज सिंह की रिपोर्ट
सीवान जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के भंटापोखड़ में देर रात पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में कुख्यात बदमाश लक्की तिवारी गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में दो गोलियां लगीं।
जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लक्की तिवारी अपने साथियों के साथ भंटापोखड़ इलाके में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने घेराबंदी की। जैसे ही पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश की, अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिससे लक्की तिवारी घायल होकर गिर पड़ा।
घायल बदमाश को पुलिस ने तुरंत कब्जे में लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। मौके से पुलिस ने हथियार और जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।
बताया जा रहा है कि लक्की तिवारी पर हत्या, लूट, रंगदारी और आर्म्स एक्ट सहित कई गंभीर मामले पहले से दर्ज हैं। पुलिस काफी समय से उसकी तलाश में जुटी हुई थी। अधिकारियों ने बताया कि उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है और फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी चल रही है।
इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं स्थानीय लोग पुलिस की कार्रवाई की सराहना कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाते रहेंगे।