सिवान बिहार से पंकज सिंह की रिपोर्ट
सिवान। आदर्श नगर महादेवा मोहल्ले में एक शिक्षक के घर से साइकिल चोरी की घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। जानकारी के अनुसार, पीड़ित शिक्षक का नाम पूनम कुमारी है। बीते दिन उनके घर के बाहर रखी साइकिल अज्ञात चोर ने चुरा ली।
चोरी की यह पूरी घटना घर के पास लगे CCTV कैमरे में स्पष्ट रूप से कैद हो गई है। फुटेज में दिख रहा है कि चोर की नजर शुरू से ही साइकिल पर थी और मौका पाते ही वह उसे लेकर फरार हो गया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, चोरी की यह वारदात दिनदहाड़े हुई, लेकिन अभी तक चोर की पहचान नहीं हो सकी है। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है और CCTV फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है।
लोगों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार हो रही छोटी-मोटी चोरी की घटनाओं से मोहल्लेवासी चिंतित हैं और पुलिस से गश्त बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।