सड़क हादसे में शिकार हुए घायल युवक की इलाज के क्रम में मौत से परिजनों में मची चीख पुकार।

0
126

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

बगहा। चौतरवा थाना क्षेत्र में रविवार की देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। घटना चौतरवा थाना के समीप हुई, जहां बाइक से जा रहे दो युवक अचानक संतुलन खो बैठने के कारण डिवाइडर से टकरा गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार युवक के सिर में गंभीर चोटें आईं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों युवक चौतरवा से अपने घर बहुअरवा लौट रहे थे। रास्ते में अचानक बाइक का नियंत्रण बिगड़ गया और वह सीधे डिवाइडर से जा टकराई। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर चौतरवा थाना पुलिस पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेजा।

अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए बेतिया रेफर कर दिया। लेकिन बेतिया ले जाने के क्रम में ही रास्ते में उसकी मौत हो गई। हादसे में मारे गए युवक की पहचान बहुअरवा वार्ड नंबर 05 निवासी ब्रिज बिन के 20 वर्षीय पुत्र सुनील बिन के रूप में हुई है।

मृतक के परिजनों के अनुसार, सुनील बिन परिवार का मेहनती और होनहार सदस्य था। उसकी असमय मौत से पूरे गांव में शोक का माहौल है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और ग्रामीण अस्पताल पहुंचे, जहां युवक की मौत की पुष्टि होते ही कोहराम मच गया।

चौतरवा थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने के बाद तुरंत पुलिस बल मौके पर भेजा गया। घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया था, लेकिन दुर्भाग्यवश रास्ते में उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

गांव के लोगों ने बताया कि सड़क पर बने डिवाइडर और तेज रफ्तार के कारण इस इलाके में पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क पर यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने और दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है। इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और सावधानीपूर्वक वाहन चलाने की जरूरत को सामने ला दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here