वीटीआर के सदाबहार जंगल में आग लगने से लगभग 2 एकड़ जंगल जलाकर नष्ट।

0
100

वन कर्मियों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया आग पर काबू

वाल्मीकी नगर से अभिमन्यु गुप्ता की रिपोर्ट

वीटीआर वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र में मौसम में बदलाव के साथ ही शुक्रवार की शाम अगलगी की घटना वाल्मीकि नगर वनक्षेत्र के टी 1 में हुई है।जंगल कैंप के पीछे जंगल में आग लगने की घटना ने जहां वन कर्मियों को बेचैन कर दिया। वही शाकाहारी वन्यजीवों के आहार पर संकट मंडराने लगा है।आग ने तेजी से विकराल रूप धारण कर लिया।आग के विकराल रूप को देखते हुए फायर वाचरों की टीम और वन कर्मियों को रवाना किया गया। । सूचना पर पहुंची फायर वाचरों की टीम और वन कर्मियों की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। किंतु इस अगलगी में लगभग दो एकड़ जंगल क्षेत्र में फैले झाड़ियों और पौधों के साथ कीड़े मकोड़े को जलने से नहीं बचाया जा सका। इस बाबत पूछे जाने पर वाल्मीकिनगर रेंजर श्रीनिवासन नवीन ने बताया कि आग की सूचना पर पहुंचे वन कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है ।आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here