वाल्मीकि नगर के संगम तट पर 144 वीं नारायणी गंडकी महाआरती कार्यक्रम सम्पन्न

0
18

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

वाल्मीकि नगर- भारत नेपाल सीमा पर अवस्थित बेलवा घाट परिसर में गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर 144 वीं नारायणी गंडकी महा आरती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अंतर्राष्ट्रीय न्यास स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि निर्माता-एचेल थारू, विशिष्ट अतिथि सत्येंद्र सिंह, सुमन देवी, समाजसेवी संगीत आनंद, संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्षा अंजू देवी, अभिनेता सोनू चौधरी, गायक नंद महतो, गायिका मधु देवी, एवं चांदनी कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया। मुख्य अतिथि एचेल थारू ने कहा कि आज के दिन गुरुजनों की पूजा, संतों के दिव्य दर्शन, और उनका आशीर्वाद लेना विशेष फलदायक माना जाता है। धार्मिक शास्त्रों में आज के दिन भूखों को भोजन कराना विशेष रूप से महत्वपूर्ण माना गया है। जबकि संस्था द्वारा हर दिन लावारिस दिव्यांगजनों और जरूरतमंदों को भोजन प्रदान किया जाता है।

संस्था के एम.डी एवं समाजसेवी संगीत आनंद ने कहा कि आषाढ़ पूर्णिमा एक धार्मिक पर्व नहीं बल्कि आत्मिक शुद्धि और सद्गुणों को आत्मसात करने का अवसर है। अभिनेता सोनू चौधरी ने कहा कि इस ज्ञान मंच के माध्यम से नवोदित कलाकारों को बहुत कुछ सीखने का मौका मिल रहा है। खीर महाप्रसाद की व्यवस्था पवन भट्टराई द्वारा की गई। गुरु पूर्णिमा की सार्थकता सिद्ध करते हुए संस्था से जुड़े आचार्य पंडित अखिलेश्वर पांडे, नेपाल के धर्मपाल गुरु वशिष्ठ जी महाराज ,श्री लोकानंद स्वामी जी महाराज, स्वामी उपेंद्र पाराशर जी महाराज,सप्त चंडी ट्रस्ट के संस्थापक बालकदास बाबा जी महाराज, भोजपुरी कला जगत के ख्याति प्राप्त कलाकार विनय बिहारी, वर्ल्ड मीडिया विजन के निदेशक राजेश गुप्ता, निर्माता निर्देशक श्रीमान मिश्रा आदि गुरुजनों के प्रति आभार प्रकट किया गया। पंडित रामेश्वर तिवारी ने कथा पूजा एवं हवन द्वारा विश्व शांति की कामना की । इस मौके पर स्वास्थ्य कर्मी कुमारी संगीता, शिवचंद्र शर्मा, पूनम देवी, रूबी देवी,रोशन कुमार, राजा कुमार, मधु देवी, चांदनी कुमारी,सुनीता कुमारी ,अर्पिता कुमारी, राम सिंह, रेखा कुमारी,आकृति कुमारी, रागिनी देवी एवं धन्नू कुमार की भूमिका सराहनीय रही। संचालन संगीत आनंद एवं सोनू चौधरी ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन निर्माता एचेल थारू ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here