मोहर्रम त्योहार के अवसर पर तजिया के साथ निकाली गई जुलूस

0
5

गोपालगंज बिहार से सुदीश श्रीवास्तव की रिपोर्ट

मांझागढ़/ गोपालगंज । मोहर्रम त्योहार के अवसर पर तजिया के साथ अखड़ा जुलूस प्रशासन की देख रेख में मांझा प्रखण्ड अंतर्गत पिपरा , धर्मप्रसा , कोइनी, परशुराम पुर , दाना पुर , छव्ही तककी , सिकमी सहित दर्जनों गांव से गाजे बाजे के साथ जुलूस निकाला गया। जिसमें ग्रामीणों के द्वारा लाठी डंडे का प्रदर्शन किया गया जहां प्रशासन के द्वारा घातक हथियार के प्रदर्शन पर लगाये प्रतिबन्ध का पालन ग्रामीणों के द्वारा किया गया । प्रशासन के प्रयास रहा कि शांतिपूर्ण मोहर्रम का त्योहार सम्पन्न हो सके । परन्तु मांझागढ़ थानां क्षेत्र छव्ही और सिकमी गांव से सुबह में निकली जुलूस के दौरान कुछ लोगो के बीच बात विबाद में जमकर मार पीट हो गयी। जिसमे चार लोग घायल हो गए घायलो को इलाज हेतु सदर अस्प्ताल गोपालगंज में भर्ती कराया गया जहाँ इलाज चल रहा है । घटना की सूचना मिलते ही मांझागढ़ पुलिस घटना स्थल पर पहुच कर घटना की जांच कर त्वरित करवाई करने में जुटी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here