सरिसवा पंचायत की मुखिया बनी रूपा देवी उर्फ गोलाइची देवी।
अनिल कुमार शर्मा मझौलिया पश्चिम चंपारण।
सरिसवा पंचायत में मुखिया पद के लिए हुए उपचुनाव की मत गणना शुक्रवार को प्रखंड सभागार में संपन्न हुई। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी वरुण केतन ने बताया कि सरिसवा पंचायत में मुखिया सोहन साह के निधन के बाद उपचुनाव कराया गया। जिसमें मृत मुखिया सोहन शाह की पत्नी रूपा देवी उर्फ गुलाइची देवी सहित कुल पांच प्रत्याशी मुखिया पद के दावेदार थे। मतगणना उपरांत रूपा देवी उर्फ गुलाइची देवी को विजयी घोषित किया गया।

उन्होंने बताया कि रूपा देवी को 2117 मत तथा निकटतम प्रतिद्वंदी मलिक शाह को 1197 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार रूपा देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मलिक शाह को 920 मतों के अंतर से पराजित करते हुए मुखिया की कुर्सी पर कब्जा किया । अपनी जीत पर रूपा देवी उर्फ गुलाइची देवी ने समर्थकों के प्रति आभार जताया तथा कहा कि अपने पति के अधूरे विकास कार्यों को पूरा करूंगी। सरिसवा पंचायत का सर्वांगीण विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी। परिणाम घोषित होते ही समर्थकों ने अबीर गुलाल उड़ाकर जीत की खुशी जाहिर की। मतगणना के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम देखे गए।