गोपालगंज के भोर से शंकर जी की रिपोर्ट
गोपालगंज जिले के भोरे थाना क्षेत्र के डोमनपुर स्थित गोसौसिया गाँव में शनिवार की देर रात बदमाशों ने एक व्यक्ति को गोलियों से छलनी कर दिया। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने उस पर ताबड़तोड़ 6 से 8 राउंड फायरिंग की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल को तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए गोरखपुर रेफर कर दिया। फिलहाल घायल की हालत नाजुक बनी हुई है।घटना की सूचना मिलते ही भोरे थानाध्यक्ष अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस मामले के पीछे आपसी रंजिश या किसी अन्य विवाद की आशंका जता रही है। इस सनसनीखेज वारदात से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।