विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
बगहा। जनसुराज पार्टी की प्रदेश महिला महासचिव एवं खटौरी पंचायत की वर्तमान मुखिया सह रामनगर मुखिया संघ की अध्यक्ष स्मिता चौरसिया ने अपने 04 विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान को और गति दे दी है। अपने सहज स्वभाव और जमीनी जुड़ाव के कारण वे लगातार ग्रामीण इलाकों से लेकर नगर क्षेत्र तक जनता से सीधा संवाद स्थापित कर रही हैं।

शनिवार को उनके जनसंपर्क दौरे का केंद्र बगहा प्रखंड के परसा, बंचहरि, धमकता, प्रतापपुर, महुड़ा पिपरिया, सिगड़ी, मेहूडा सहित दर्जनों गांव रहे। इसके साथ ही उन्होंने बगहा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 17 और 18 में भी भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने घर-घर जाकर ग्रामीणों और नगरवासियों से मुलाकात की, उनका हालचाल जाना और क्षेत्र की समस्याओं को सुना।

ग्रामीण महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों ने बढ़-चढ़कर उनका स्वागत किया। विभिन्न गांवों के लोगों ने उनसे शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, सड़क और रोजगार जैसी बुनियादी समस्याओं को साझा किया। कई जगह महिलाओं ने अपने क्षेत्र में चिकित्सा सुविधाओं और बेटियों की पढ़ाई को लेकर चिंता जाहिर की, वहीं युवाओं ने रोजगार के अवसर सृजन की मांग रखी।

स्मिता चौरसिया ने जनता से बातचीत करते हुए कहा कि उनका मकसद केवल चुनाव लड़ना नहीं, बल्कि जनता की आवाज़ को विधानसभा तक पहुंचाना और क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करना है। उन्होंने कहा कि जनसुराज पार्टी गांव-गांव तक विकास की नई सोच लेकर आई है और वे हर वर्ग की समस्या को प्राथमिकता से हल करने का संकल्प लेकर चल रही हैं।

उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि यदि जनता उन्हें अवसर देती है तो वे बगहा विधानसभा को शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाएंगी। साथ ही, हर पंचायत और हर वार्ड की छोटी से छोटी समस्या को भी गंभीरता से लिया जाएगा।

जनसंपर्क अभियान के दौरान जगह-जगह ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया और उन्हें अपना आशीर्वाद दिया।