भाईचारे और शांति का संदेश लेकर निकला मुहर्रम जुलूस!

0
14

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

बगहा पुलिस जिला के बथुवरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्वी लगुनाहा गांव में रविवार को मुहर्रम पर्व का जुलूस धूमधाम और आपसी भाईचारे के साथ निकाला गया। हिंदू-मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक साथ ताजिया और जुलूस में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिससे गांव में गंगा-जमुनी तहजीब की अनोखी मिसाल देखने को मिली।
पुलिस प्रशासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए जुलूस शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। बसवारिया पंचायत के बीडीसी प्रतिनिधि प्रमोद साह, वार्ड सदस्य धनधर पटेल सहित ग्रामीण बहारन यादव, ललन पटेल, उमेश साह, सामुल्ह गादी, रामतुल्लह गादी, समशुल गादी, भगवान गादी और हासिम गादी ने पर्व को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सभी लोगों ने मिलकर आपसी एकता, प्रेम और सौहार्द का संदेश दिया।

रामनगर क्षेत्र में भी दिखा आपसी सौहार्द का अद्भुत नजारा:


रामनगर क्षेत्र में भी मुहर्रम का पर्व बेहद शांतिपूर्ण और भव्य तरीके से मनाया गया। यहां विभिन्न गांवों से ताजिया जुलूस निकाले गए, जिसमें युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। जुलूस मार्ग में जगह-जगह स्वागत और शर्बत-पानी की व्यवस्था की गई थी। स्थानीय प्रशासन और पुलिस बल लगातार मुस्तैद नजर आया और पूरे क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। स्थानीय समाजसेवियों और जनप्रतिनिधियों ने भी शांति और व्यवस्था बनाए रखने में सक्रिय भूमिका निभाई। रामनगर क्षेत्र में ताजिया जुलूस के दौरान हिन्दू-मुस्लिम दोनों समुदायों के लोग आपसी सहयोग और सम्मान के साथ उपस्थित रहे। इस अवसर पर सभी ने एक स्वर में शांति, एकता और भाईचारे को मजबूत करने का संकल्प लिया।ग्रामीणों ने बताया कि इस तरह के आयोजन से समाज में आपसी विश्वास और प्रेम को नई मजबूती मिलती है। प्रशासन और जनता के सहयोग से पर्व पूरी तरह शांतिपूर्ण और हर्षोल्लास के माहौल में संपन्न हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here