सांस्कृतिक कार्यक्रम में नन्हें मुन्ने बच्चों ने मचाया धमाल।
अनिल कुमार शर्मा मझौलिया पश्चिम चंपारण।
प्रजापिता ब्रम्हा कुमारीं ईश्वरीय विश्व विद्यायल मझौलिया के तत्वाधान में गुरुबार की संध्या श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर राधा कृष्ण की मनोहारी चैतन्य झांकी निकाली गयी।बीके चांदनी बहन ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण 16 कलाओं के सम्पूर्ण ज्ञाता थे।उनकी भक्ति से लोग काम क्रोध लोभ से मुक्ति पाते है।उन्होंने कहा कि जन्माष्टमी भगवान कृष्ण के जन्म का प्रतीक है।जो भगवान विष्णु के आठवें अवतार माने जाते है।उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण का जन्म अधर्म और अन्याय के नाश और धर्म की जीत के लिये हुआ था।इस अवसर पर आयोजित चैतन्य झांकी में अनन्या ,शौर्या की राधा कृष्ण की जोड़ी और वासु ,वैष्णवी की राधा कृष्ण की जोड़ी बड़ी मनोहारी लगा।

रिकॉर्डिंग डांस में बाल कलाकारों में माही नेवाटिया की अदाकारी और नृत्य ने सबका मन मोह लिया।अन्य सहयोगी कलाकारों में सृष्टि, साक्षी, रागिनी ,अंजू,प्रीति, टिब्बू आदि कलाकारों ने खूब धमाल मचाया।लगभग तीन घण्टों तक चले आध्यत्मिक उत्सव के कार्यक्रम दर्शक टस से मस नहीं हुए।समारोह के सफल संचालन में चनपटिया की बीके रीना बहन,आरती नेवाटिया, नीतू अग्रवाल, अंजलि कुशवाहा, नीना चौधरी, ममता चौधरी, सुषमा झा,अंजलि श्रीवास्तव ,कनकलता ,सत्यम श्रीवास्तव और आशुतोष झा ,मनोज कुमार का नाम उल्लेखनीय है।