बेतिया में 19.32 करोड़ की लागत से बनेगा नया बायपास- सम्राट चौधरी

0
126

2.36 किमी लंबे बायपास निर्माण से शहर को जाम से मिलेगी मुक्ति

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी ने बताया कि 19.32 करोड़ की लागत से बेतिया-गोविन्दगंज पथ (एसएच-54) के बीच 2.36 किलोमीटर लंबे बायपास का
निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आम जनता को बेहतर सड़क सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध है और यातायात को सुगम बनाने के लिए लगातार काम कर रही है। इसी कड़ी में बेतिया में, बस स्टैंड से बेतिया-गोविन्दगंज पथ (एसएच-54) के बीच 2.36 किलोमीटर लंबे बायपास का निर्माण कराया जा जाएगा। इसके लिए प्रशासनिक मंजूरी दी गई है। श्री चौधरी ने बताया इस योजना के तहत 1.69 किमी मुख्य सड़क तथा 0.67 किमी लंबी पुलिस लाइन लिंक पथ का निर्माण कराया जाएगा। परियोजना पर कुल 19.32 करोड़ (उन्नीस करोड़ बत्तीस लाख तैतीस हजार) रुपये खर्च किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि परियोजना का वित्त पोषण राज्य योजना ‘सात निश्चय-2 सुलभ संपर्कता’ के अंतर्गत किया जाएगा। उपमुख्यमंत्री श्री चौधरी ने कहा-बायपास निर्माण से बेतिया शहर को लंबे जाम से निजात मिलेगा और क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने में मदद मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here