बाईनेन्स एप से हो रही थी साइबर ठगी, बेतिया में चार साइबर अपराधी गिरफ्तार

0
11

विजय कुमारशर्मा – बेतिया पश्चिम चंपारण
दिनांक:- 17-07-2025

पश्चिम चंपारण जिले में साइबर अपराध पर करारा प्रहार करते हुए बेतिया साइबर थाना ने चार शातिर साइबर अपराधियों को धर दबोचा है। ये अपराधी विदेशी मुद्रा क्रिप्टोकरेंसी USDT (Tether) के माध्यम से भारत के विभिन्न नागरिकों से धोखाधड़ी की गई राशि को फर्जी खातों में भेजने का गिरोह चला रहे थे। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को जानकारी मिली थी कि मझौलिया थाना क्षेत्र के चार साइबर अपराधी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर निगम ऑफिस के सामने स्थित SBI ATM कैश डिपोजिट सेंटर में अपने अन्य सहयोगियों के खातों में ठगी की रकम जमा करने के लिए आने वाले हैं। यह लोग बाईनेन्स एप के ज़रिए फर्जी अकाउंट का इस्तेमाल करते हुए ठगी की राशि को डॉलर (USDT) में कन्वर्ट कर कमीशन काट कर भेजते थे। पुलिस अधीक्षक बेतिया के निर्देश पर वरीय पुलिस उपाधीक्षक (साइबर क्राइम) के नेतृत्व में गठित टीम ने बेतिया नगर निगम के पास वाहन चेकिंग शुरू की। कुछ देर बाद एक पीली ब्रेजा कार को रोकने का प्रयास किया गया, जो तेजी से निकलने की कोशिश कर रही थी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए वाहन को रोका और चार अपराधियों को हिरासत में लिया।

गिरफ्तार अपराधियों के नाम:

  1. मोहम्मद कलिमूल्लाह
  2. अमीरूल्लाह अंसारी
    (दोनों पिता – मुमताज आंसारी, निवासी – जौकटिया चौबे टोला, वार्ड संख्या-13, थाना – मझौलिया)
  3. मोहम्मद मेराज आलम
    (पिता – सोहेब अंसारी,)
  4. मोहम्मद कैश
    (पिता – मोहम्मद काशिम अंसारी, निवासी – मोतिपुर, वार्ड संख्या-18, थाना – बैरिया)

बरामद सामग्री:

नगद राशि: ₹2,68,300
मोबाइल फोन: 03
चार पहिया वाहन (ब्रेजा): 01

जांच में पता चला है कि अपराधी ठगी की राशि को पहले USDT में कन्वर्ट कर बाईनेन्स एप से फर्जी खातों में मंगवाते थे, फिर ATM के माध्यम से निकाल कर अपने कमीशन काट कर सहयोगियों को पैसा ट्रांसफर करते थे। पूछताछ में मोबाइल से कई फर्जी खाते, बाईनेन्स एप और साइबर ठगी से जुड़े साक्ष्य प्राप्त हुए हैं। सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर बेतिया साइबर थाना कांड संख्या 34/25, दिनांक 17.07.2025 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। शेष फरार आरोपियों की तलाश के लिए लगातार छापेमारी जारी है।

सावधान रहें, सुरक्षित रहें:

यदि आप किसी वित्तीय धोखाधड़ी के शिकार हो गए हैं तो तत्काल हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या अपनी शिकायत www.cybercrime.gov.in पोर्टल पर अथवा नजदीकी थाना या बेतिया साइबर थाना में दर्ज कराएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here