विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

बगहा पिपरासी प्रखंड के बलुआ ठोरी गांव में आजादी के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कुमार फाउंडेशन टीम के तत्वावधान में पाँच दिवसीय विशेष कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर बच्चों के लिए विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य बच्चों के मानसिक विकास के साथ-साथ शारीरिक दक्षता को मजबूत बनाना और उनकी प्रतिभा को निखारना रहा।

दौड़ प्रतियोगिता में सूरज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि राहुल द्वितीय स्थान पर रहे। वहीं कलम गिराओ प्रतियोगिता में मनमानी कुमारी ने पहला स्थान हासिल किया, किरण कुमारी द्वितीय तथा जगी कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं। सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त समस्त ग्रामवासियों को संस्था की ओर से न्यूट्रिमिक्स आहार भी वितरित किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित ग्राम सरपंच अमेरिका प्रसाद ने संस्था का आभार जताते हुए कहा कि कुमार फाउंडेशन बीते एक वर्ष से गांव में निशुल्क शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य हेतु न्यूट्रिमिक्स आहार तथा विभिन्न सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभा रही है। उन्होंने संस्था की इस पहल को सराहनीय बताते हुए आगे भी इसी प्रकार योगदान देने की अपील की।

मुखिया संतोष कुशवाहा ने भी संस्था के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ग्रामीण समाज को इस तरह की गतिविधियों से बच्चों में ऊर्जा और उत्साह का संचार होता है। वहीं बीडीसी राजेश यादव, मोहरुद्दीन अंसारी, केदार शर्मा, प्रमोद शाह, राजू शाह, बहारन पासवान, मनोज भारती (प्रधानाचार्य), अनुपम कुशवाहा (शिक्षक), कपिल देव राम (शिक्षक), जंगली राम, बंधु प्रसाद कुशवाहा, अरविंद कुमार, गुड्डू कुमार समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

गांव में आयोजित इस कार्यक्रम ने स्वतंत्रता दिवस को और अधिक यादगार बना दिया।