बनकटवा में शिव शक्ति महायज्ञ का भव्य समापन, श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से लिया भाग

0
148

रमेश ठाकुर – बेतिया पश्चिम चंपारण,बिहार
दिनांक:- 12-05-2025

नौतन प्रखंड के मंगलपुर गुदरिया पंचायत स्थित बनकटवा गांव के दुर्गा मंदिर प्रांगण में आयोजित श्री श्री 1008 श्री शिव शक्ति महायज्ञ की पूर्णाहुति श्रद्धा व भक्ति के वातावरण में सम्पन्न हुई। यह दिव्य महायज्ञ बीते कुछ दिनों से चल रहा था, जिसका संचालन अयोध्या से पधारे शास्त्री जी महाराज कर रहे थे। रात्रि काल में कथा वाचिका देवी अर्चना ने श्रीमद्भागवत कथा के अंतर्गत राजा परीक्षित की कथा का अत्यंत भावपूर्ण और मार्मिक वर्णन किया, जो श्रोताओं के हृदय में शीशे की तरह उतर गया। श्रद्धालुओं ने देवी अर्चना का पैर छूकर आशीर्वाद लिया और उनकी सराहना की। कार्यक्रम के दौरान मिथिलांचल रामलीला पार्टी द्वारा राजा दशरथ की मृत्यु और मंथरा की कूटनीति पर आधारित रामलीला का मंचन किया गया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। स्थानीय निवासी विजय प्रसाद एवं उनकी पत्नी पुनीता देवी ने भी शास्त्री जी महाराज का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया। पूजा समिति के सदस्य हृदयानंद सिंह ने बताया कि यह महायज्ञ सनातन धर्म की परंपरा को सशक्त करने का कार्य करता है और समाज में धार्मिक चेतना का संचार करता है। मौके पर पूजा समिति के धर्मवीर सिंह, हृदयानंद सिंह, साउंड सर्विस के डायरेक्टर साहेब सिंह, सुभाष आर्य, धर्मेंद्र सिंह सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे। आयोजन स्थल पर खेल-तमाशा समेत अन्य सांस्कृतिक गतिविधियाँ भी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here