बगहा में विवेक हत्या कांड के विरोध में एनएच जाम, हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग तेज

0
141

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

बगहा अनुमंडल के मंगलपुर चौक पर सोमवार को विवेक हत्या कांड के विरोध में मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने एनएच मुख्य सड़क पर जाम लगा दिया। परिजन हत्यारे की तत्काल गिरफ्तारी और मामले का शीघ्र खुलासा करने की मांग पर अड़े रहे। इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। जाम के कारण एक एंबुलेंस भी फंस गई, जिसे निकालने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

जानकारी के अनुसार, बीते दिनों विवेक की हत्या के मामले में अब तक पुलिस किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। इससे आक्रोशित परिजन और स्थानीय लोग सोमवार सुबह करीब 1 बजे मंगलपुर चौक पर इकट्ठा हुए और एनएच-727 को जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि घटना के कई दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं, जबकि हत्यारे खुलेआम घूम रहे हैं।

जाम के दौरान माहौल तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रित रहा। प्रदर्शनकारी “हत्यारे की गिरफ्तारी करो” और “पीड़ित को न्याय दो” जैसे नारे लगा रहे थे। सड़क पर दोनों ओर से वाहनों की लंबी लाइन लग गई, जिससे राहगीरों और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम में एक एंबुलेंस भी फंसी रही, जिसमें मरीज को अस्पताल ले जाया जा रहा था। स्थानीय लोगों और पुलिस के प्रयास से एंबुलेंस को जाम से बाहर निकाला गया।

सूचना मिलते ही पठखौली थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर उन्हें समझाने-बुझाने का प्रयास किया। पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को भरोसा दिलाया कि मामले की जांच तेज की जाएगी और दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। काफी समझाने के बाद भीड़ शांत हुई और जाम हटाया गया।

थाना प्रभारी ने बताया कि विवेक हत्या कांड में पुलिस कई पहलुओं पर जांच कर रही है। कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे फिर से सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन करेंगे। फिलहाल जाम हटने के बाद यातायात सामान्य हो गया, लेकिन इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here