शादमान शकील हैदर बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
प्रखंड बगहा दो अंचल द्वारा 6 थानों में जनता दरबार के माध्यम से भूमि संबंधित मामलों की सुनवाई शनिवार को हुई। प्रभारी अंचलाधिकारी बगहा दो रवि प्रकाश चौधरी ने भी प्रखंड सभागार में भूमि संबंधित मामलों को लेकर सुनवाई की। जिसमें भूमि संबंधित मामले, दाखिल खारिज और विवादित भूमि आदि के मामलों में हल्का कर्मचारी को जांच के आदेश दिए। साथी हल्का कर्मियों को निर्देश दिया कि तय समय सीमा के अंदर में जांच कर अपनी जांच प्रतिवेदन कार्यालय में जल्द से जल्द जमा करें। अंचलाधिकारी ने बताया कि भूमि विवाद से संबंधित कई मामलों की सुनवाई आंचल बगहा दो अंतर्गत थानों में की गई। जिसके माध्यम से छोटे-मोटे भूमि संबंधित मामलों की सुनवाई कर जल्द से जल्द निष्पादन किया जा रहा है। लंबित मामलों में जांच के आदेश दिए गए हैं। जिसके उपरांत मामलों का निष्पादन आंचल द्वारा जल्द ही कर दिया जाएगा। अंचलाधिकारी ने लोगों से अपील किया है कि जिन लोगों का भूमि संबंधित मामला हो वे अपने नजदीकी थाने में जाकर भूमि संबंधित मामलों के सुनवाई में भाग ले। शनिवार को विभिन्न थानों में जनता दरबार का आयोजन हुआ जिनमें पटखौली ,बाल्मीकि नगर, सेमरा, नौरंगिया, लौकरिया, चिउटाहाँ थाना में कई आवेदको की सुनवाई की गई ।