शादमान शकील हैदर बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
बगहा अनुमंडल में बुधवार के दिन किसनो की बड़ी संख्या में बिस्कोमान भवन में भीड़ उमड़ पड़ी। जिसको लेकर बगहा दो के अंचलाधिकारी रवि प्रकाश चौधरी , प्रखंड कृषि पदाधिकारी रंजीत राय , कृषि समन्वयक, पुलिस कर्मी आदि के मौजूदगी में यूरिया का वितरण किया गया। किसानों का कहना था कि प्रशासन द्वारा यूरिया तो उपलब्ध करा दिया गया है। लेकिन यूरिया वितरण में काफी समय लग रह है। जिसे ठीक करना चाहिए। वही यूरिया वितरण में बुधवार के सुबह में कुछ लोगों को चोट भी लग गय। इसके बाद प्रशासन द्वारा अंचलाधिकारी के मौजूदगी में कूपन का वितरण बगहा अनुमंडल मैदान में लाइन लगाकर किया गया। वही सीईओ रवि प्रकाश चौधरी ने बताया कि लोगों की भीड़ एकदम से इकट्ठा हो गई जिसके कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है। लेकिन यूरिया सभी किसानों को उपलब्ध होगी।