वाल्मीकि नगर से अभिमन्यु गुप्ता की रिपोर्ट

वाल्मीकि नगर पुलिस ने सोमवार की दोपहर गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए उप डाकघर के समीप लावारिस स्थिति में एक लाल रंग के एक बाईक को जप्त कर वाल्मीकि नगर थाना परिसर में लाया।बाईक का रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 56 डब्ल्यू 7563 है। इस बाबत जानकारी देते हुए वाल्मीकि नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि थाने की पुलिस अवर निरीक्षक रत्नेश कुमार के द्वारा दीवा गस्ती के क्रम में एक लावारिस और संदिग्ध बाईक को जप्त कर थाना लाया गया है । मामले की जांच की जा रही है। वाहन मालिक के द्वारा कागजात प्रस्तुत करने के उपरांत अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।