पर्यटकों को जंगल सफारी के दौरान तेंदुआ सहित कई जंगली जानवर से हुआ दिदार।

0
124

तेंदुआ को देख रोमांचित हुए पर्यटक।

वाल्मीकिनगर से अभिमन्यु गुप्ता की रिपोर्ट

वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना आज देश सहित विदेशों में भी अपनी पहचान तेजी से बना रहा है।यहां की प्राकृतिक और नैसर्गिक सहित भौगोलिक सुंदरता,जल,जंगल और पहाड़ सहित धार्मिक स्थल के दीदार को प्रतिदिन देश सहित विदेशों से पर्यटक पर्यटन पर पहुंचते हैं।इसी दौरान बिहार के सिवान और मुजफ्फरपुर से वीटीआर के परिभ्रमण पर पहुंचे पर्यटकों को जंगल सफारी के दौरान काफी करीब से तेंदुआ,भालू , सुअर,हिरण,साम्भर मोर सहित कई वन्य जीवों का दीदार करने का मौका मिला।जिससे उन लोगों का रोमांच काफी बढ़ गया।सफारी से लौटने के बाद पर्यटकों में स्वराज कुमार और अमित कुमार सहित अन्य लोगों ने बताया कि हमलोग पहली बार वीटीआर परिभ्रमण पर आए हैं।यहां की सुंदरता और जंगली जानवरों के दीदार की लालसा लिए हम लोग यहां पहुंचे हैं।गुरुवार की शाम जंगल सफारी के क्रम में काफी समीप से तेंदुआ,भालू,हिरण, सुअर,सांभर सहित कई जानवरों का दीदार करने का मौका मिला,जो कि एक सुखद अनुभूति है।हम सभी बहुत खुश हैं।मौका मिला तो फिर हमलोग आएंगे।इस बाबत जानकारी देते हुए रेंजर श्रीनिवासन नवीन ने बताया पर्यटकों की संतुष्टि ही हमारी पहली प्राथमकिता है। वनक्षेत्र में शाकाहारी और मांसाहारी जीव जंतुओं की तादाद में आशातीत वृद्धि हुई है जो उत्साह वर्धक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here