पत्रकार इजराइल अंसारी शोक संतप्त — पिता शदीक अंसारी का 102 वर्ष की आयु में निधन

0
56

शादमान शकील हैदर बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

बगहा। प्रभात खबर के बगहा ब्यूरो चीफ इजराइल अंसारी इन दिनों पितृ शोक में हैं। उनके पिता, पारस नगर निवासी स्व. शदीक अंसारी का गुरुवार को 102 वर्ष की आयु में निधन हो गया। बताया जाता है कि वे लंबे समय से अस्वस्थ थे और इलाज के दौरान अचानक दिल का दौरा पड़ने से उनका देहांत हो गया।

शदीक अंसारी अपने जीवन में सौम्य स्वभाव और सामाजिक सरोकारों के लिए जाने जाते थे। उनके निधन से पारस मोहल्ला सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। वे अपने पीछे पांच पुत्र, एक भाई, एक बहन और भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं।

गुरुवार को उन्हें नम आंखों और भारी दिलों के साथ सुपुर्द-ए-ख़ाक किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, परिजन, मित्र और शुभचिंतक मौजूद रहे।

पत्रकार समुदाय ने उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताया। शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में अरविंद नाथ तिवारी, सुशील मिश्रा, ठाकुर संजय द्विवेदी, शादमान शकील हैदर, आशुतोष कुमार, दिवाकर कुमार, निर्भय कुमार, समीउल्लाह कासमी, विजय शर्मा, अभय पांडे, इमरान अजीज, इजराफिल अंसारी सहित अनेक पत्रकार शामिल थे। सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवार को इस कठिन समय में धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here